गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिजली निगम में तैनात एसडीओ पर 1.62 करोड़ के गबन के आरोप की विभागीय जांच शुरू हो गई है। मामले में एसडीओ पर संतकबीरनगर के खलीलाबाद थाने में केस भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दिया। शहर के विद्युत माध्यमिक कार्य खंड में तैनात एसडीओ पर एक करोड़ 62 लाख 25 हजार 173 रुपये के गबन के आरोप में वर्ष 2023 में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता एसके आर्या ने संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने जांच के दौरान चार अन्य आरोपी प्रेम सागर मल्ल, मनीष अग्रवाल, अनिल चौधरी और सचिन सिंह का नाम भी शामिल किया था। पुलिस ने मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल भी कर दिया है। वहीं विपिन सिंह पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता एसके आर्या ने उच्च अधिकारि...