जहानाबाद, सितम्बर 8 -- जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले की एक लाख 59 हजार महिलाओं को उनके मनपसंद रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी में अब परियोजना विभाग (जीविका) जुट गया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को उनके मनपसंद रोजगार के लिए दस हजार रुपए दिए जाएंगे। योजना का लाभ जिले के सभी 07 प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों में जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को देने का काम शुरू हो गया है। विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं के खाते में राशि भेजने के लिए प्रखंड, ग्राम संगठन और पंचायत स्तर पर आधार को बैंक खाते से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। ग्राम संगठन स्तर पर कार्यरत जीविका की सीएम अपने-अपने समूहों से जुड़ी जीविका दीदियों से आधार व बैंक खाता इकट्ठा कर रही हैं।...