उन्नाव, जून 30 -- उन्नाव। जिले के कई संपर्क मार्ग मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो चुके हैं। इसमें 159 संपर्क मार्गों की हालत बेहद खराब है। लोक निर्माण विभाग ने इन मार्गों की मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। खस्ताहाल मार्ग अक्सर सड़क हादसों का कारण बनते हैं। कई बार लोग इनकी चपेट में आकर जान तक गंवा देते हैं। जिले में भी कई ऐसे संपर्क मार्ग हैं जो बीते कई सालों से जर्जर हैं। अक्सर हो रहे हादसों के चलते ग्रामीणों ने विधायकों व सांसद से मार्गों की मरम्मत कराने की गुहार लगाई थी। इसके बाद सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज समेत सभी विधायकों (एमएलसी सहित) ने छह तहसीलों के 159 मार्गों को पक्का कराने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव के आधार पर लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कराकर कार्ययोजना तैयार कराई है। जिसमें 159 संपर्क मार्गों की मरम्मत करा...