कानपुर, अप्रैल 20 -- चकेरी। चकेरी में एक दर्जन लोगों से शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 1.58 करोड़ की ठगी किए जाने के मामले में पुलिस आरोपितों की जानकारी जुटाने में जुटी है। पुलिस आरोपितों के बारे में पता करने के लिए पीड़ितों से भी बयान ले रही है। नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी राजेश कुमार उत्तम समेत करीब एक दर्जन पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि जाजमऊ निवासी जितेन्द्र कुमार और घाऊखेड़ा निवासी अमरपाल ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर एक कंपनी खोलकर सभी से करीब 1.58 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस पर पीड़ितों ने कोर्ट के आदेश पर चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं पुलिस पीड़ितों से पूछताछ कर आरोपितों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। कंपनी के दस्तावेजों और ऑनलाइन डाटा की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी संतोष क...