औरैया, दिसम्बर 13 -- विकास खंड अजीतमल के मीटिंग हॉल में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रजनीश पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गत वर्ष की कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही आगामी विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 56 लाख रुपये की योजनाओं को प्रस्तावित किया गया। बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, गौवंश आश्रय स्थल, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन योजनाएं, मनरेगा, बेसिक शिक्षा, कृषि कार्यक्रम, राज्य वित्त व 15 वां वित्त आयोग, सिंचाई, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और स्वच्छ पेयजल जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने अपनी निधि से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, गंभ...