किशनगंज, फरवरी 15 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने की शुरुआत शहर के हद्य स्थल गांधी चौक से डे-मार्केट तक साफ सुंदर सड़क निर्माण होने जा रहा है। गांधी चौक से डे-मार्केट सड़क का करीब 30 मीटर चौड़ीकरण निर्माण अलकतरा से कालीकरण वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद के कर्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 1 करोड़ 56 लाख की लागत से गांधी चौक से डे-मार्केट सड़क का चौड़ीकरण निर्माण कार्य अगला सप्ताह शुरू हो जाएगा। यह सड़क शहर का सबसे सुंदर सड़क होगा। उन्होंने बताया कि शहर में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से सड़क के दोनो क साइड पेड़-पौधे लगाए जाएंगे तथा अन्य बड़े शहरों के तरह सड़क में बस पड़ाव के जगह यात्री की सुविधा के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा जहां शेड युक्त पड़ाव में राहगीर बैठ कर आराम भी कर सकेंगे। होली-ईद की स...