गिरडीह, जून 13 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के कोदाईबांक डैम स्थित करमा पहाड़ी के पास 10 जून की रात खोरो निवासी युगल साव के पुत्र साधु साव से हुई लूटपाट कांड का तिसरी पुलिस टीम ने दो दिनों के अंदर उदभेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोपो और थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी और लोकाय नयनपुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने लूटी गई बाइक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। बता दें कि खोरो निवासी साधु साव अपने चचेरे भाई मनोज साव के साथ मंगलवार को किसी काम से तिसरी आए हुए थे। काम पूरा होने के बाद साधु और मनोज दोनों बाइक से रात में खोरो स्थित घर लौट रहे थे। तभी दो मोटर साइकिल में सवार 6 लोगों ने साधु का पीछा करके उसके साथ लूटपाट कर ली। इस मामले में पुलिस ने लूटकांड में शामिल चार आरोप...