अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। जर्जर हाल 2.5 किलोमीटर लंबे आदमपुर से बीझलपुर मार्ग और करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे ढबारसी से भीमा सुल्तानपुर मार्ग के विशेष मरम्मतीकरण को शासन ने 1.55 करोड़ रुपये की धनराशि से मंजूरी दी है। दोनों मार्गों की मरम्मत के लिए शासन ने करीब 54 लाख रुपये अवमुक्त किए हैं। मार्गों की हालत सुधरने से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। हसनपुर तहसील क्षेत्र में आदमपुर-बीझलपुर मार्ग और ढबारसी-भीमा सुल्तानपुर मार्ग वर्षों से जर्जर हालत में हैं। सबसे ज्यादा भीमा सुल्तानपुर मार्ग पर समस्या बनी हुई है। मार्ग पर बने गहरे गड्डे और इनमें जमा पानी व कीचड़ की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बारिश के बाद ग्रामीणों की दुश्वारियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ग्रामीण लंबे समय से सड़कों की हालत सुधारने की मांग ...