बरेली, सितम्बर 28 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हो रही स्क्रीनिंग में मरीजों की संख्या कम मिलने पर शासन ने नाराजगी जताई है। शासन ने सभी जिलों को रिपोर्ट भेजी है जिसके अनुसार 1.5 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग में ब्लड प्रेशर, डायबिटिज के सिर्फ 2303 मरीज मिले हैं। पीलीभीत, कुशीनगर, महाराजगंज समेत आठ जिले तो ऐसे हैं जहां कोई मरीज ही नहीं मिला। शासन ने सभी जिलों को स्क्रीनिंग की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा है जिससे अधिक से अधिक मरीजों को खोजकर उनका इलाज शुरू किया जा सके। प्रदेश में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू किया गया है। इसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की अलग-अलग बीमारियों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया है। स्क्रीनिंग में जो भी मरीज मिले, उनका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इलाज शुरू करने का निर्देश दिया गय...