श्रावस्ती, नवम्बर 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को तमिलनाडू के कोयम्बटूर से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इसी क्रम में श्रावस्ती में डीपीआरसी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से 1.50 लाख 951 किसानों के खाते में 30 करोड़ 50 लाख दो हजार रुपये की धनराशि हस्तान्तरित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक राम फेरन पांडेय, अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, डीएम अश्विनी कुमार पांडेय व सीडीओ शाहिद अहमद ने किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व किसानों प्रधानमंत्री के वर्जुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इसके साथ ही तिलहनी फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय रबी तिलहन मेला व कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय श्री अ...