फतेहपुर, दिसम्बर 10 -- फतेहपुर। हुसेनगंज विधानसभा क्षेत्र के रहिमाल का पुरवा जमरावां स्थिति प्राचीन रहिमाल बाबा मन्दिर व बिंदकी विधान सभा के गोधरौली स्थित गोधनदेव विराजमान मंदिर की कायाकल्प के लिए शासन ने मुहर लगा दी है। 1.50 करोड़ से रहिमाल बाबा मन्दिर और एक करोड़ की लागत से गोधनदेव विराजमान मंदिर का विकास होगा। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने दोनों धार्मिक स्थलों के कायाकल्प को लेकर कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि पूर्व मंत्री रणवेंन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हुसेनगंज विधान सभा के जमरावां स्थित रहिमाल बाबा मंदिर के कायाकल्प कराने का प्रस्ताव रखा था। पूर्व मंत्री ने बताया कि रहिमाल बाबा मंदिर के मंदिर पर क्षेत्र के आस्थावान भक्तों की प्रगाढ आस्था है। मंदिर का विकास होने पर यहां पर्यटकों की संख्...