संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के शाहजहांपुर में खुटार पुलिस ने उस युवक की हकीकत उजागर कर दी जिसने लगभग डेढ़ वर्ष तक खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का दरोगा बताकर न केवल लोगों में रौब जमाया, बल्कि अपने निजी शौक पूरे करने के लिए पुलिस की वर्दी, स्टार, बैज और पास आईडी तक का इस्तेमाल करता रहा। सोमवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए इस फर्जी दरोगा को पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह मामला अब पुलिस के लिए फॉलोअप जांच का भी विषय बन गया है क्योंकि आरोपी के मोबाइल में कई वर्दीधारी फोटोज और पुलिस संबंधी दस्तावेज मिले हैं। थाना प्रभारी आरके रावत के अनुसार, सोमवार रात खुटार-पूरनपुर स्टेट हाईवे फ्लाईओवर के नीचे वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही मारुति सुजुकी कार क...