नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बेशक अभी गर्मी पूरी तरह नहीं आई है, लेकिन यही सही समय है एक अच्छा एसी खरीदने का। इस समय बेहतर ऑप्शन मिलने के साथ आपको बेहतरीन डील्स भी मिलेंगी। ऑफ सीजन में कम दाम का लाभ लेने के लिए अभी ही प्लान कर लें एसी की शॉपिंग। अब पसीना बहने का इंतजार क्यों करना , इस समय अमेजन दे रहा है एसी के आकर्षक मॉडल्स के दाम पर बेहतरीन छूट। इसमें फ्री इंस्टॉलेशन और कई तरह के गारंटी कार्यक्रम भी शामिल हैं। एक मीडियम साइज स्पेस के लिए डेढ़ टन के एसी बेस्ट होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं Best 1.5 Ton Ac के बजट फ्रेंडली ऑप्शंस के बारे में Daikin AC आते हैं 3D एयरफ्लो फीचर्स के साथ। इस फीचर की वजह से आपके स्पेस को मिलती है एकसमान कूलिंग। इसमें 3 स्टेज फिल्टर भी दिया गया है जो आपके स्पेस से सारे धूल और प्रदूषकों को दूर करते हैं। इ...