रायसेन, मई 30 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा के विधायक देवेंद्र पटेल के 2 साल पोते के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए परिवार के ही तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार है। बच्चे को शुक्रवार तड़के पुलिस ने छिंदवाड़ा के तामिया से बरामद किया है। दो आरोपियों को तामिया से और एक अन्य को बेगमगंज से गिरफ्तार किया है। आरोपी घर परिवार के रिश्तेदार हैं, जिन्होंने धमकी भरे पत्र देकर डेढ़ किलो सोने की मांग की थी। दो साल के दिव्यम का गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे ग्राम पलोहा में अपने घर के बाहर से अपहरण हुआ था। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे का कहना है कि आरोपी तीन हैं जो मासूम दिव्यम के रिश्तेदार थे। उनको यह मालूम था कि कहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। वहीं से इन्होंने मासूम दिव्यम को अगवा किया और आरोपी दिव्यम के घर एक पत्र छोड़ गए थे। इसमें ड...