उन्नाव, दिसम्बर 4 -- उन्नाव। शहर के लखनऊ बाइपास पर जिला समाज कल्याण विभाग का छात्रावास संचालित है। शासन ने छात्रावास के कायाकल्प के लिए 1.50 करोड़ की धनराशि जारी की थी। छात्रावास भवन से लेकर बिजली पानी के संसाधन काफी पुराने होने के कारण यहां रहने वाले छात्रों की परेशानी का कारण बने थे। जिसको लेकर छात्र पूर्व में कई बार हंगामा भी कर चुके हैं। छात्रावास की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजकर भवन व व्यवस्थाओं के कायाकल्प लिए बजट की मांग की थी। जिसके बाद विभाग के प्रस्ताव पर शासन से इसका कायाकल्प कराए जाने के लिए बजट मंजूर हुआ। शासन ने छात्रावास भवन के अलग-अलग तीन ब्लाक के कायाकल्प में प्रत्येक के लिए 50 लाख रुपये अवमुक्त किए। जिससे छात्रावास में छात्रों के लिए बिजली, पानी के अलावा भवन का टाइलीकरण आदि किया गया है। जिला सम...