गिरडीह, दिसम्बर 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। बहुचर्चित रांची-दुमका मुख्य मार्ग सरिया रोड में जल जमाव से मुक्ति हेतु करीब 1.5 करोड़ रुपए की लागत से बन रही नाली में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसकी सूचना जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो ने सरिया बीडीओ को जानकारी दी। बीडीओ एल एन तिवारी तुरंत स्थल पर पहुंचे। यहां कोई मुंशी या जेई मौजूद नहीं थे। काम कर रहे वर्कर से जानकारी मिली की एक मिलर में 11 बैग सीमेंट डाला जा रहा था जबकि बीडीओ ने जेई से मोबाइल से बात की तो जेई अमित कुमार ने बताया कि 18 बैग डालना चाहिए था जिसकी पुष्टि होने पर बीडीओ ने जेई और वर्कर को फटकार लगायी एवं काम में सुधार कर काम में गुणवत्ता बढ़ाने की बात कही। कहा कि अगली बार से शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...