प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूपीसीएसटी) ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) को पांच वर्षीय परियोजना के तहत 1.5 करोड़ रुपये की ग्रांट दी है। परियोजना के तहत ट्रिपलआईटी को हर साल 30 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें संस्थान के विशेषज्ञ स्टार्टअप्स को विकसित करने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव तकनीकी, संरचनात्मक और सहयोग प्रदान करेंगे। परियोजना के प्रधान अन्वेषक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रो. सतीश सिंह और सह-अन्वेषक डॉ. शिवराम दुबे हैं। इस पहल के तहत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी। शुरुआत में चयनित सात स्टार्टअप की अनुशंसा करते हुए उन्हें संस्थान परिसर में कार्यालय सुव...