गाजियाबाद, जून 30 -- गाजियाबाद के कवि नगर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में Rs.1.5 करोड़ की लूट मामले का आरोपी पकड़ा गया है। उसके पैर में गोली लगी है। यह जानकारी गाजियाबाद के एसीपी भास्कर वर्मा ने दी। यह घटना 29 और 30 जून की दरमियानी रात की है,जब डायमंड तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को अपनी ओर आते देखा। जब पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की,तो वह एक पेड़ से टकरा गई। आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि,पुलिस अधिकारियों द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में आरोपी घायल हो गया। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया,"आज गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में डायमंड तिराहे पर पुलिस चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन संदिग्ध रूप से आता हुआ दिखा। उसे रोकने की कोशिश...