मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका, प्रमुख संवाददाता जिले की एक लाख 49 हजार महिलाओं ने ढाई लाख से अधिक पुरुषों का पलायन रोका है। इन महिलाओं के कारण विधानसभा चुनाव 2020 की अपेक्षा 2025 में मुजफ्फरपुर में मतदाता बढ़ गए हैं, जो इसबार वोट डालेंगे। जिले की महिलाओं ने परदेश जाने वाले पति ही नहीं, बेटे को भी अपने जिले में रोजगार से जोड़ा है। यह संख्या वैसी महिलाओं की है, जो एक से तीन लाख तक सालाना कमा रही हैं यानि लखपति दीदी के दायरे में हैं। खुद के साथ घर के पुरुषों को भी इन्होंने रोजगार से जोड़ दिया है। ऐसे में घर के ये पुरुष जो कमाने के लिए बाहर चले जाते थे और मतदाता होते हुए भी वोट नहीं डाल पाते थे, वे इस विधानसभा चुनाव में अपने घर पर ही हैं। पुरुषों का पलायन रूकने से जिले में इसबार ढाई लाख से अधिक मतदाता बढ़ जाएंगे। अलग अलग प्रखं...