सहारनपुर, नवम्बर 24 -- शहर की एक आयरन स्क्रैप फर्म में 1.49 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसएसपी आशीष तिवारी के आदेश पर फर्म संचालक के खिलाफ थाना मंडी में मुकदमा दर्ज किया गया है। विभागीय की जांच में पाया गया कि फर्म संचालक ने खरीद और बिक्री के फर्जी बिल बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत लाभ उठाया। राज्य कर विभाग में खंड-तीन के सहायक आयुक्त कृष्ण मुरारी यादव ने बताया कि कि माल के वास्तविक परिवहन के कोई सबूत नहीं थे। वाहनों के फास्टैग रिकॉर्ड और टोल प्लाजा के डेटा में भी माल की एंट्री नहीं मिली। सप्लायर फर्म गैरकानूनी पाई गई और स्टॉक रजिस्टर, बिल्टी, कांटा पर्ची जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट में किसी प्रकार का भुगतान रिकॉर्ड नहीं मिला। विभाग ने संचालक को नोटिस भेजा, ल...