गिरडीह, नवम्बर 24 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया मुख्य मार्ग पर स्थित बागोडीह मोड़ के पास वर्षों से चली आ रही जल-जमाव की समस्या अब समाप्त होने की ओर है। स्थानीय लोगों की लंबित मांग को पूरा करते हुए बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने 01 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली निर्माण योजना का विधिवत शिलान्यास किया। इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ ही क्षेत्रवासियों में उत्साह देखा गया। ज्ञात हो कि इस मार्ग पर बारिश के मौसम में उचित जल निकासी नहीं होने के कारण भारी जल-जमाव हो जाता था। इससे आमजन, स्कूली बच्चे, वाहन चालकों एवं व्यवसायियों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कई बार स्थानीय लोगों ने समस्या उठाई, जिसके बाद विधायक ने इसे प्राथमिकता में लेते हुए स्वीकृति सुनिश्चित कराई। शिलान्यास के मौके पर विधायक महत...