रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं बच्चों के नियमित टीकाकरण को लेकर बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय सभागार में बैठक किया। इस दौरान डीसी एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों को सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि नीरज कुमार की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों, कृमि संक्रमण से बचाव के तरीके आदि के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि इस वर्ष जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर, किशोरियों कुल 148848 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मौके पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 2025 के तहत तैयार माइक्रो प्लान, आंगनबाड़ी केन्द्रों, शैक्षणिक व तकनीकी संस्थानों में आंगनबाड़ी कर्मियों, स्वास्...