मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आज 22 नवंबर को मैनपुरी में आएंगे। वह ट्रांजिट हॉस्टल में पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिले के फरियादियों से मुलाकात करेंगे। वह दोपहर 1 बजे मिट्ठू बाबा सत्यवली आश्रम अलूपुरा कुरावली के शिलान्यास समारोह में भाग लेने जाएंगे। पर्यटन मंत्री जनपद में आयोजित वैवाहिक समारोह में भी भाग लेने पहुंचेंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सुबह 10 बजे ट्रांजिट हॉस्टल में पहुंचेंगे। यहां वह जनता की शिकायतें सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए चल रहे एसआईआर अभियान के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पर्यटन मंत्री शहर में आयोजित वैवाहिक समारोह में भाग लेंगे। वह दोपहर 1 बजे ग्राम अलूपुरा स्थित मिट्ठू बाबा...