गढ़वा, नवम्बर 15 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय बस्ती से बंगला टोला तक बनने वाली पक्की सड़क का क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। उक्त सड़क आरईओ की ओर से 1.47 करोड़ की लागत से 1.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। मौके पर बीडीओ ने आम-अवाम को कहा कि आपकी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। मंईयां सम्मान योजना की लाभ से वंचित महिलाएं पंचायत में आवेदन दे कर लाभ ले सकती हैं। उसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का भी आवेदन दे कर लाभ ले सकते हैं। सड़क शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा उनकी तबीयत पिछले दिनों खराब थी। सभी के आशीर्वाद से वह अब ठीक हैं। विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करना है। हरिहरपुर गांव की बली बाबा...