कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव निवासी किसान से पड़ोसी ने एक लाख 40 हजार रुपये ले लिए। जमीन का बैनामा करने के बजाए धमकी दी। मामले की शिकायत पर एसपी ने मुकदमा कायम करा दिया है। विवेचक को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बालकमऊ निवासी राम सिंह पुत्र हुबलाल ने बताया कि गांव के दशरथ पुत्र मातादीन से उसने 1.40 लाख रुपये में उसकी एक बिस्वा भूमि का सौदा तय किया था। पीड़ित के मुताबिक विपक्षी को उसके भाइयों व अन्य गवाहों के सामने 23 नवम्बर 2022 को संपूर्ण धनराशि नकद दे दी। तय हुआ था कि जल्द ही जमीन का बैनामा कर दिया जाएगा। आरोप है कि पहले तो आरोपी आज-कल करके मामले को टालता रहा। अब जानलेवा धमकी दे रहा है। पीड़ित का कहना है कि दिए गए रुपयों का इंतजाम उसने रिश्तेदारों से उधार लेकर किया था। रिश्तेदार भी रकम वापसी का दबा...