मुंगेर, सितम्बर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जुड़े लाभुकों के लिए बुधवार का दिन खास रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) प्रणाली से पेंशन की बढ़ी हुई राशि उनके खातों में भेजी। पहले यह राशि 400 रुपए प्रतिमाह थी, जिसे अब बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। पेंशन की बढ़ी हुई यह राशि अगस्त माह की किस्त के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई। इसके तहत यह बढ़ी हुई पेंशन की राशि मुंगेर जिले के लगभग 1 लाख 40 हजार 194 लाभार्थियों तक पहुंची। वहीं, बढ़ी हुई पेंशन को लेकर लाभुकों में उत्साह देखा गया। उनका कहना था कि, अब उन्हें दवा, राशन और अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में पहले से अधिक सहूलियत होगी। ज्ञात हो कि, जिले में कुल छह प्रकार की पेंशन योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं के लाभार्थियों में मुख्यमंत...