गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- गोपालगंज। राजीव कुमार सिंह अब पंचदेवरी प्रखंड के पशुपालकों को बीमार पशुओं के इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। पशुपालकों की समस्या को देखते हुए पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पंचदेवरी के सिकटिया गांव के समीप नए पशु अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दे दी है। यहां बीमार पशुओं के इलाज के लिए वेटनरी डॉक्टरों सहित अन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पशु अस्पताल भवन के निर्माण पर कुल 1.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा पंचदेवरी में पशु अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। अब पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अस्पताल भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के...