वॉशिंगटन, सितम्बर 14 -- भारत-चीन और रूस की तिकड़ी से घबराए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नई दिल्ली से अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर उनके ही मंत्री भारत को लेकर विवादित बयान देने से नहीं चूक रहे। अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि भारत 1.4 अरब की आबादी का बखान करता है, लेकिन वह अमेरिकी मक्के की एक छोटी सी मात्रा भी नहीं खरीदेगा। भारत पर निशाना साधते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली को अपने टैरिफ कम करने होंगे, वरना उसे अमेरिका के साथ व्यापार करने में कठिन समय का सामना करना पड़ेगा। लुटनिक ने यह टिप्पणी एक साक्षात्कार के दौरान की, जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका भारत, कनाडा और ब्राजील जैसे महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ अपने बेहद मूल्यवान संबंधों का इन देशों पर टैरिफ लगाकर कुप्रबंधन कर ...