जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास ट्रक खड़ा कर चालक भाड़े के एक लाख 38 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के झोखरी गांव निवासी ट्रक मालिक विनोद कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी ट्रक बांदा जनपद के कलिंजर नरैनी थाना क्षेत्र के लहुरा गांव निवासी प्रेम नारायण उर्फ बऊआ को चलाने के लिए दिया था। कुछ दिन पहले ट्रक भुसावल से केला लादकर बिहटा, बिहार पहुंचा, जहां से चालक को एक लाख 13 हजार रुपये भाड़ा मिला। वहीं से उसने 25 हजार रुपये का एक और भाड़ा उठाया। इसके बाद वह डेहरी से कोयला लादकर पट्टी की ओर जा रहा था। रास्ते में वाराणसी में ही मालिक ने टंकी फु...