बलिया, जून 28 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के चार वार्डों में एक करोड़ 32 लाख से बनने वाले एमआरएफ (मेटेरियल रिकवरी फेसिलटी) सेंटर के साथ ही सीसी सड़कों का शिलान्यास चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने शनिवार को किया। बताया कि वार्ड नम्बर तीन और 14 में 33 लाख 50 हजार की लागत से एमआरएफ सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 39.50 लाख से वार्ड नम्बर नौ के हाफिज के मकान से नन्दू और सुखारी के घर होते हुए नहर मार्ग तक कवर्ड नाली व सीसी कार्य, 39 लाख की लागत से वार्ड संख्या चार के अनिल के घर से सुभाष के घर तक सीसी सड़क तथा वार्ड नम्बर सात तिलकारी में 20 लाख की लागत से प्रेमशंकर के ट्यूबवेल से अशोक सिंह के घर होते हुए भृगु प्रजापति के घर तक सीसी सड़क व कवर्ड नाली का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा, कुंजविहारी, आलोक सिं...