जामताड़ा, मई 3 -- 1.30 करोड़ से बनेगा किनूडीह से चंद्रदीपा तक सड़क:स्वास्थ्य मंत्री मिहिजाम,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को चंद्रदीपा पंचायत के किनूडीह में 01 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाली दो किमी लंबी सड़क के शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कीनूडीह से चंद्रदीपा कमारडीह स्कूल भवन तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। यह सड़क जामताड़ा के विकास में एक और कड़ी है। उन्होंने आदिवासी समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मैंने यहां के आदिवासी ग्रामीणों से वादा किया था। जब तक आप आदिवासी का काम नहीं करेंगे, यह समाज आपके पास झुकेगा नहीं। यह बहुत ही अहंकारी और संस्कारी कौम है, इनको मैं अच्छी तरह से समझा हूं। अगर यह समाज आपके साथ है तो दुनिया की कोई ताकत आपको इससे ...