पीलीभीत, जुलाई 10 -- कलीनगर/पूरनपुर, हिटी पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के बाद अब शारदा नदी उफनाने लगी है। बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण शारदा नदी से सटे इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। बुधवार को बनबसा बैराज से शारदा नदी में 1.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। देर शाम तक शारदा नदी में पानी पहुंचने के बाद माधोटांडा और हजारा क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी आने की संभावना है। बैराज से पानी छोड़ जाने के बाद प्रशासन ने बढ़ चौकिया को अलर्ट कर दिया है। हालांकि अभी खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश से बनबसा बैराज से शारदा नदी में 1.29 लाख क्यूसके तक पानी छोड़ा गया। इससे शारदा उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ गई। हालांकि प्रशासन का कहना है कि स्थिति अभी सामान्य है। खत...