गौरीगंज, नवम्बर 29 -- अमेठी। संवाददाता जनपद की बालिका शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आवासीय विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से सात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना के लिए कुल 1 करोड़ 26 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है और प्रशासन ने सभी विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रस्तावित है उनमें गौरीगंज, बहादुरपुर, शुकुलबाज़ार, सिंहपुर, जगदीशपुर, शाहगढ़ और तिलोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। लंबे समय से इन विद्यालयों में छात्राओं की संख्या बढ़ने के साथ स्वच्छता ढांचे के विस्तार की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। निर्माण योजना के अंतर्गत प्रत्य...