आगरा, मई 18 -- आगरा जीआरपी ने 1.25 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 547 मोबाइल फोन उनके मालिकों को रविवार को लौटाए। सभी मोबाइल फोन ट्रेन से यात्रा अथवा स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार के समय चोरी हुए थे अथवा गुम हो गए थे। इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच चोरी या गुम हुए इन मोबाइल फोन को जीआरपी ने ढूंढ निकाला। एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि रेलयात्रा के दौरान खोए या चोरी हुए मोबाइल फोनों को शिकायत मिलने पर जीआरपी काफी कोशिश के बाद बरामद कर उनके असली मालिकों को कई वर्षों से वापस कर रही है। इसी कड़ी में जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच आगरा अनुभाग में ट्रेनों से गुम हुए या चोरी किए गए 547 मोबाइल को जीआरपी ने बरामद किया था। बरामद हुए मोबाइल फोनों की बाजार कीमत 1.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बरामद मोबाइल जिओ, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, शाओमी समेत कई प्रमुख कंपनियो...