देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड नं. 1 रघवापुर के भीमपुर में स्थित पोखरे का 1.24 करोड़ रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण कराया जाएगा व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, प्रस्ताव पास होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने पोखरे का निरीक्षण किया और निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद देवरिया का सीमा विस्तार होने के साथ ही भीमपुर गांव को तीन वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद के नव सृजित वार्ड नं. 1 रघवापुर में शामिल किया गया। जिसके बाद से वार्ड में पालिका द्वारा सरकारी जमीनों व पोखरों को संरक्षित करने के साथ ही उस पर विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं। इसी के तहत रघवापुर...