जमशेदपुर, जून 25 -- रेलवे अब आदित्यपुर स्टेशन के विस्तारीकरण की योजना बना रहा है। रेलवे 1.24 करोड़ की लागत से आदित्यपुर स्टेशन के पांचों प्लेटफॉर्म पर वाटर हाइड्रेंट सिस्टम लगाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। पिछले दिनों डीआरएम तरुण हुरिया ने आदित्यपुर स्टेशन पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया कि स्टेशन पर ट्रेनों में पानी भरने के लिए किसी तरह का सिस्टम नहीं है। इसके बाद ही उन्होंने हाइड्रेंट सिस्टम लगाने का आदेश दिया था। जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...