बरेली, नवम्बर 10 -- बच्चों को पांच गंभीर और जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले पेंटा वैक्सीन के टीकाकरण में बरेली को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। हेल्थ डैश बोर्ड की हालिया रैंक में बरेली ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में न केवल अधिक बच्चों को पेंटा वैक्सीन लगाई गई बल्कि वैक्सीन वेस्टेज भी नहीं हुआ। हेल्थ डैश बोर्ड की ओवरआल रैंक में स्वास्थ्य सेवाओं में जिला 17वें स्थान पर रहा। एचएमआईएस पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से अक्टूबर तक जिले में पेंटा वैक्सीन की लगभग 1.23 लाख डोज खर्च हुई और 1.67 लाख बच्चों को यह जीवनरक्षक टीका लगाया गया। आंकड़ों से पता चलता है कि पेंटा वैक्सीन की बर्बादी नहीं हुई और वैक्सीन का बेहतर उपयोग किया गया। पांच गंभीर बीमारियों से बचाता है टीका ...