मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी। जिले में इसबार करीब 1.21 लाख हेक्टेयर में गेहूं फसल आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय लक्ष्य के अनुरूप किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं के बीच उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। फिलहाल जिले में करीब 2000 क्विंटल गेहूं के बीज उपलब्ध कराया गया है। बीआरबीएन की ओर से गेहूं के बीच किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि इसबार पहले हथिया नक्षत्र के खूब बरसने और बाद में मोंथा तूफान की वजह से हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा कर रख दिया। अधिकतर खेतों में अत्यधिक नमी की वजह से गेहूं बुआई की रफ़्तार तेज नहीं हुई है। खासकर निचले इलाके में गेहूं बुआई में देरी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल गेहूं आछादन का 1.21 लाख हेक्टेयर में लक्ष्य रखा गया है। किसानों को अनुदानित दर ग...