बगहा, जुलाई 16 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम क्षेत्र में बेहतर आवागमन को लेकर शहरी क्षेत्र की 11 मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए 1.21 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। इसमें जर्जर और गड्ढों वाली 11 मुख्य शहरी सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड द्वारा विगत बैठकों में पारित किया गया था। इन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद कार्यादेश का प्रक्रियाधीन है। इसके बाद मौसम की अनुकूल होने पर सभी चन्हिति सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कराया जाएगा। इसमें भवन नर्मिाण कार्यालय से इमली चौक तक 14.90 लाख तक के सड़क एवं पीपल चौक से भोला स्वीट तक के सड़क की मरम्मत के लिए 14.80 लाख और बंगाली कॉलोनी चौक से एजी मिशन स्कूल तक सड़क मरम्मत कार्य के लिए 8.24 लाख को स्वीकृति दी गई है। बोले बेतिया के दौरान नौ जुलाई के अंक में बंगाली कॉलोनी में जर्जर सड़क का म...