बुलंदशहर, अगस्त 12 -- जिले में बेरोजगारी के युवाओं का उद्यमी बनने का सपना साकार कर रही है सरकार। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत वर्ष 2025-26 में तय लक्ष्य के तहत 1700 युवाओं को एक करोड़ 20 लाख से पांच लाख रुपये तक का ब्याज रहित ऋण मिलेगा। इससे वह अपना उद्यम शुरू कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष से ही चार वर्ष के लिए पांच लाख तक ब्याज मुक्त लोन की योजना शुरू कर दी गई थी, लेकिन पिछले वर्ष समय कम होने से व प्रचार-प्रसार के अभाव में युवाओं का लक्ष्य कम था, लेकिन इस बार अप्रैल से ही रोजगार के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। अब जिला उद्योग केंद्र और बैंकों ने मिलकर युवाओं के लिए शुरू हुई इस योजना का व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार किया है। इसी कारण नए वित्तीय वर्ष में इस योजना को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है। योजना के तहत ऋण पान...