मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद के प्रतिदिन उत्पादित होने वाले कचरे के निस्तारण के लिए 1.2 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च कर बनवाया गया तीन मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर (एमआरफ) नगर पालिका परिषद की लापरवाही के चलते शोपीस बना है। यह हाल तब है जबकि शहर के लिए कचरा नासूर बना हुआ है। नगर पालिका के अधिकारी जनता के टैक्स के लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद एमआरफ सेंटर चालू नहीं करवा पा रहे हैं। लगभग ढाई लाख की आबादी वाले नगर में प्रतिदिन लगभग 85 मीट्रिक टन कचरा उत्पादित होता है। हालांकि, नगर में अबतक कुल पांच एमआरफ सेंटर का निर्माण करवाया जा चुका है, जिनमें एक नगर के कुशवाहा नगर और दूसरा विंध्याचल चालू है, लेकिन विंध्याचल में ही एमआरफ की दूसरी यूनिट, लंका पहाड़ी और सिरसी गहरवार में निर्मित सेंटर बंद होने से लोगों को मुंह चिढ...