मैनपुरी, फरवरी 23 -- नगर पंचायत भोगांव की ओर से वंदन योजना से प्राप्त 1.17 करोड़ की राशि से प्राचीन मंदिर सोमेश्वनाथ में मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार को किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने नगर पंचायत चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी के साथ शिला पट्टिका का अनावरण किया और महादेव की पूजा-अर्चना की गई। उन्होंने यहां प्रदेश व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया। विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास पर ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार के सहयोग से मैनपुरी में प्रसिद्ध लाल कुंज वाले बाबाजी के मंदिर और बेवर स्थित विदुर आश्रम के चौतरफा विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सोमेश्वर नाथ मंदिर का भी सरकार के सहयोग से 1.17 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। चे...