एटा, नवम्बर 30 -- जिले में ग्रामीण क्षेत्र के 1.14 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर विद्युत वितरण निगम का 248 करोड़ से ज्यादा रुपया बकाया है। इतने बड़े राजस्व की वसूली करने के लिए निगम अधिकारी अनेकों बार हर संभव प्रयास कर चुके हैं। विद्युत निगम यह योजना उन भोक्ताओं पर लागू कर रहा है जिन्होंने मार्च बिल जमा नहीं किया है। इसके साथ मूलधन पर भी 25 फीसदी की राहत मिलेगी। विद्युत वितरण मंडल एसई सुभाष चंद्रा के अनुसार एटा शहर और ग्रामीण क्षेत्र समेत जिले के अंदर कुल 02 लाख 40 हजार बिजली उपभोक्ता है। इनमें से कुल एक लाख 14 हजार 755 उपभोक्ताओं ने 31 मार्च 2025 से पहले तक बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इसके कारण सभी बकाएदार उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का कुल 248.86 करोड़ रुपया बकाया है। प्रथम चरण एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक, द्वितीय चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक ...