जौनपुर, नवम्बर 1 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर दरवेशपुर मोड़ के पास से गुरुवार की शाम को एएनटीएफ गाजीपुर की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात आरोपियों को दबोच लिया। ये सभी कई जनपदों में तस्करी करते थे। आरोपियों के पास से करीब एक करोड़ 13 लाख रुपये कीमत का करीब दो कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहन, छह मोबाइल और कुछ नकदी बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर एएनटीएफ को सूचना मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य जौनपुर में सक्रिय हैं। वे बिहार और ओड़िसा से गांजा लाकर जौनपुर के रास्ते मथुरा और उसके आसपास के जनपदों में सप्लाई के लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी करके दरवेशपुर मोड़ के पास से दो कार को पकड़ा। तलाशी लेने प...