आदित्यपुर, अक्टूबर 13 -- चांडिल, संवाददाता। जिले के चांडिल डैम रोड स्थित दो मंजिला मार्केट कांप्लेक्स 1.13 करोड़ खर्च करने के 10 वर्ष बाद भी चालू नहीं हो सका है। वर्ष 2014 में जिला परिषद निधि से 93 लाख से दो मंजिले मार्केट कांप्लेक्स की नींव रखी गई थी। इसका उद्देश्य दुकानों को आवंटित कर स्थानीय लोगों के अलावा जिला परिषद की आय सृजन करना था। मार्केट कांप्लेक्स में दो हॉल के अलावा कुल 24 दुकानें हैं, जिनको आवंटित करना था। विभागीय लापरवाही के कारण 10 वर्षों में मार्केट कांप्लेक्स शुरू नहीं हो सका। लेकिन, पिछले वर्ष फरवरी 2024 को लघु सिंचाई विभाग से 20 लाख की लागत से मरम्मत भी हो गई। कांप्लेक्स के चालू नहीं होने से जहां आमलोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं जिला परिषद को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। मार्केट कांप्लेक्स के चालू होने से ...