फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। ग्रामीण आवासीय योजना फेस-टू की पारदर्शिता में कई बदलाव किए गए। पहली दफा एआई, रेटिना स्कैन, पेपरलेस प्रक्रिया और खुद से सर्वे की प्रमुखता से एक लाख से अधिक का आंकड़ा पहुंच चुका है। इसके बाद भी सर्वे अभी जारी है और प्रक्रिया के दो दिन शेष है। इसके बाद सत्यापन और पुष्टि के बाद लाभाथी लाभांवित हो सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे फेस में सर्वे की प्रक्रिया पिछले दो माह से लगातार चली आ रही है। जिसके सर्वे में बीडीओ, एडीओ, सचिव, नलकूप चालक सहित अधिकारी व खुद से सर्वे करने के विकल्प से अभी तक में 1.12 लाख का सर्वे हो चुका है। जिससे सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में सूबा 14वें स्थान में काबिज है। खुद से सर्वे में 12,099 व सर्वेयरों द्वारा 1,00,539 सर्वे किया जा चुका है। एक माह के बढ़ा समय समाप्ति की ओर है, 30 अप्र...