भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर। जल संसाधन विभाग अनुपयोगी यंत्र, संयंत्र और उपस्करों की नीलामी करेगा। इसको लेकर क्षेत्र यंत्र प्रमंडल ने एक करोड़ 12 लाख 71 हजार 518 रुपये का अनुमानित कबाड़ बेचने के लिए निविदा जारी किया है। प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि यह सामग्री मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव अवर प्रमंडल कार्यालय में मौजूद है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को ई-ऑक्सन की तारीख तय हुई है। एक अगस्त को प्री-बीड मीटिंग भागलपुर कार्यालय में बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...