बदायूं, नवम्बर 12 -- उसावां, संवाददाता। नवीगंज में प्राचीन मलाई देवी मंदिर पर 1.10 करोड़ की लागत से बने विश्राम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि इस विश्राम स्थल का यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्राचीन धर्मिक स्थलों का विकास करा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन मलाई देवी मंदिर पर विश्राम स्थल बनवाया गया है। यहां निर्माण के दौरान विशाल स्थल के अलावा शौचालय, स्ट्रीट लाइट आदि काम कराए गये हैं। विश्राम स्थल विधायक राजीव कुमार सिंह ने प्रस्तावित किया था। विधायक ने मंजूरी दिलाने के बाद धरातल पर काम कराकर विश्राम स्थल श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...