बांसवाड़ा, सितम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर बांसवाड़ा से राजस्थान को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा देंगे। एक ही मंच से 1.08 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात प्रदेश को मिलने जा रही है। यह दौरा न केवल राजस्थान की राजनीति बल्कि विकास की दिशा से भी ऐतिहासिक साबित होगा। मोदी आज 42 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। यह संयंत्र छोटी सरवन तहसील के आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया और रेल गांवों की भूमि पर स्थापित होगा। 602 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस संयंत्र की क्षमता 2800 मेगावाट होगी। योजना के अनुसार वर्ष 2032 तक संयंत्र की पहली यूनिट चालू हो जाएगी और प्रदेश को अतिरिक्त 2800 मेगावाट बिजली मिलेगी। ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को यह परि...