रुद्रप्रयाग, मई 22 -- बच्छणस्यूं क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में 1.08 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय जनता को बधाई दी। वहीं क्षेत्र की जनता ने भी शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को लेकर विधायक एवं सरकार का आभार जताया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा बच्छणस्यूं क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए सौगात दी गई। उन्होंने लागत-46 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण, 36 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज बरसुडी के लिए 2 कक्षा-कक्षाओं का शिलान्यास, 26 लाख की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल के लिए स्मार्ट क्लास निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर...